'बेड और बाथरूम में Bomb लगा है, सब मारे जाएंगे', जयपुर के अस्पतालों में बम की सूचना से मचा हड़कंप

Jaipur Hospitals Bomb Threat: जयपुर में कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है/अस्पतालों को सुबह 7 बजे ई-मेल मिला जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. अस्पतालों को बम की धमकी मिलने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया. जिन अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें सीके बिड़ला अस्पताल और मोनीलेक अस्पताल शामिल हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jaipur Hospitals Bomb Threat: राजस्थान के जयपुर में कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.  अस्पतालों को सुबह 7 बजे ई-मेल मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया. जवाहर नगर के मोनी लेक अस्पताल और सीके बिरला अस्पताल में मेल के जरिये बम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने अस्पताल को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. यहां भर्ती मरीजों को तत्काल प्रभाव से शिफ्ट किया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

शनिवार को मेल के जरिये हॉस्पिटल में बम प्लांट होने की खबर दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अस्पताल परिसर को घेर लिया है. सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को सील करके व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और मेल आईडी को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है.

2 बड़े अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर के 2 बड़े अस्पतालों में बम की धमकी मिलने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया. जिन अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उनमें सीके बिड़ला अस्पताल और मोनीलेक अस्पताल शामिल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता अस्पतालों में पहुंच गया. 

कुछ महीनों से लगातार मिल रही धमकी

पिछले कुछ महीने से देश के अलग-अलग राज्यों से बम की अफवाहें चल रही हैं. सबसे पहले दिल्ली और एनसीआर के कई बड़े स्कूलों में बम होने की अफवाह फैलाई गई थी. इसके बाद मुंबई में बेस्ट की बसों में बम होने का ईमेल सुरक्षा एजेंसियों को भेजा गया था. ऐसी अफवाहें फैलाना कोई नई बात नहीं है लेकिन हाल के समय में इसमें काफी तेजी आई है और हर महीने ही किसी ना किसी राज्य में ऐसे हॉक्स कॉल आते हैं.

कभी मॉल तो कभी अस्पतालों में बम होने सूचना दी जाती है जब उसकी जांच की जाती है तो वे सभी झूठी साबित होती हैं. ऐसी अफवाहों के कारण आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. बार-बार ऐसी झूठे ईमेल कौन कर रहा है ये बड़ा जांच का विषय है. 

calender
18 August 2024, 11:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो