Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में सोमवार शाम को पीएचईडी विभाग के एक्सईएन, दिव्यांक त्यागी को 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने आरोपी अधिकारी की पैंट की जेब से रिश्वत की रकम बरामद की. इसके बाद ACB ने देर रात तक उनके ठिकानों की तलाशी ली, जिसमें 61 लाख रुपये नकद, 100 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए.
जयपुर ACB को अलवर के पीएचईडी विभाग में एक्सईएन दिव्यांग त्यागी के रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी. जलदाय विभाग के ठेकेदार विजय कुमार सैनी ने 14 सितंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया गया कि मालखेड़ा ब्लॉक में तीन गांवों में किए गए कार्यों का 1.25 करोड़ रुपये का बिल पास करवाने के लिए त्यागी रिश्वत मांग रहे थे. आरोपी ने कुल 2.50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से वह 1 लाख रुपये पहले ही ले चुका था.