JP नड्डा का कांग्रेस पर तीखा हमला बोले- भ्रष्ट है गहलोत सरकार, शर्म आनी चाहिए

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राज्यस्थान के जयपुर दौरे पर है, इसके बाद उन्होंने राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार किया..

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राज्यस्थान के जयपुर दौरे पर है, इस दौरान उन्होंने जेपी नड्डा जयपुर पहुंचते ही आज सबसे पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया, इसके बाद उन्होंने जयपुर की जनसभा को संबोधित किया है. राजस्थान की जनता गहलोत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है. 

जयपुर में जेपी नड्डा ने कहा, "मैं आश्वस्त हूं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एक तरफा आशीर्वाद राजस्थान की जनता भाजपा को देने वाली है. इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप के लिए लोग आतुर बैठे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण जो साधारण व्यक्ति का सशक्तिकरण हुआ है. उसको राजस्थान की जनता ने भली भांति समझा भी है और जाना भी है. इसलिए वो आश्वस्त हैं कि भाजपा को आशीर्वाद देकर सशक्त बनाएंगे."

जेपी नड्डा ने राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए बोले "गहलोत सरकार गृहलूट सरकार है. घर को लूटो और दिल्ली के आकाओं को खुश करो. यहां हर स्तर पर भ्रष्टाचार है. गहलोत सरकार को शर्म आनी चाहिए कि एक शांति प्रिय प्रदेश, जो संस्कारों के लिए जाना जाता है, इसका एक गौरवपूर्ण इतिहास है. उस धरती पर महिला सम्मान की बजाय महिलाओं का अपमान हो, ये राजस्थान की जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली है."

आगे उन्होंने कहा, "राजस्थान के मौजूदा हालात पर गहलोत सरकार को शर्म आनी चाहिए. जो राज्य शांति के लिए, मूल्यों के लिए, संस्कृति के लिए, अपने गौरवशाली इतिहास के लिए जाना जाता था, उसकी दुर्दशा हो रही है. राज्य में चारों ओर महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं; हजारों बलात्कार के मामले सामने आए हैं. राजस्थान में गहलोत सरकार के सभी लोग पूरी तरह से धोखाधड़ी और लूट में डूबे हुए हैं. राजस्थान अब इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और आगामी चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताकर इसका जवाब देगा."

calender
29 July 2023, 09:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो