Locust threat looms again in Rajasthan, बीकानेर के सुरधना में दिखा झुंड

Locust threat looms again in Rajasthan: साल 2020 में देश में कोरोना की पहली लहर आई थी, पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था

Locust threat looms again in Rajasthan: साल 2020 में देश में कोरोना की पहली लहर आई थी, पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था. तभी उनके सामने टिडियों के रुप में एक नई मुसिबत आन पड़ी UP, MP,महाराष्ट्र और राजस्थान के लोग सब काफी परेशान थे. इसके लिए अलर्ट भी जारी हो गया था. 

अब एक बार फिर से टिडियों मे लोगों को डराना शुरु कर दिया है. आज से 3 साल पहले यानी सााल 2020 का वह भयानक मंजर आपको याद ही होगा. ग्रामीण इलाकों में इन टिडियों ने गांव के गांव घेर लिए थे. अपनी फसलों को बचाने के लिए गांव वासियों ने कृषि विभाग के कर्मियों ने पैस्टिसाइट्स स्प्रे करना शुरु कर दिया था. 

अब मानसून के बाद यह संकट फिर से दस्तक दे रहा है. दरअसल, इस बार मानसून रेगिस्तानी इलाकों में भी काफी जमकर बरसा है. जिसके कारण वनस्पति हरी और भूमि में नमी मौजूद है. यह परिस्थितियां टिडियों को पनपने के लिए काफी अनुकूल है. 1 से 15 जुलाई 2023 के बीच हुए राजस्थान के एक सर्वे में बीकानेर जिले सुरधना में टिडियो के होने की गतिविधियां देखी गई हैं. विभाग के अनुसार सर्वे में मिले टिडियों का घनत्व अभी कम है, इसलिए अभी ज्यादा खतरे की बात नहीं है. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो