Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 6 नवंबर तक किया जा सकता है नामांकन, जानिए क्या हैं शर्ते?

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन 6 नवंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे. 5 नवंबर को रविवार होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Rajasthan Election 2023: राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 6 नवंबर है. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि नामांकन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 नवंबर होगी. नामांकन 5 को खत्म हो सकता था लेकिन इस दिन रविवार था जिस वजह से तारीख को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया.  नामांकन प्रपत्रों की जांच 7 नवंबर को होगी. वहीं, 9 नवंबर को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है.

पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए नामांकन दाखिल करते समय लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत सामान्य अभ्यर्थी 10,000 रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5,000 रुपये जमा करने होंगे.

इतने लोग पहुंच सकेंगे

नामांकन के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के कक्ष में प्रत्याशी के साथ 4 लोगों सहित केवल 5 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति है. उस दौरान आने वाले व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में प्रवेश की अनुमति होगी. नामांकन भरने का पूरा काम सुबह 11 बजे से शुरू दोपहर 3 बजे तक होगा. 3 बजते ही किसी को भी कमरे में जाने की या दस्तावेज लाने की इजाज़त नहीं होगी. 

ऐसा करना जरूरी होगा

उम्मीदवारों को नामांकन के समय सभी प्रासंगिक और आवश्यक दस्तावेजों जैसे सुरक्षा जमा का प्रमाण, फॉर्म-ए और बी, शपथ पत्र आदि के साथ आना होगा. दूसरी तरफ, अगर उम्मीदवार उसी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नहीं है जहां से वो इलेक्शन लड़ रहा है. तो उम्मीदवार को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची की एक प्रति या मतदाता सूची के संबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी. 

calender
06 November 2023, 06:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो