Rajasthan Elections 2023: पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, 'कांग्रेस ने जनता को लुटेरों और दंगाइयों के हवाले किया'

Rajasthan Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बारां के अंता विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. इसी के चलते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारां के अंता विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण का प्रतीक है- पीएम  

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल हो गए हैं. अब हमारा लक्ष्य विकसित भारत का है. राजस्थान को विकसित बनाये बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है, लेकिन जब तक देश के तीन दुश्मन भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण हमारे बीच हैं. तब तक इस संकल्प को पूरा करना मुश्किल है. कांग्रेस इसका सबसे बड़ा प्रतीक है.

'कांग्रेस ने जनता को लुटेरों और दंगाइयों के हवाले किया'

पीएम मोदी ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मंत्री और विधायक बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है. कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है. आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में असामाजिक ताकतों के हौंसले बुलंद हैं. झालावाड़ में दलित युवाओं के साथ जो हुआ उसे पूरे देश ने देखा है.

कांग्रेस ने जल, जंगल और जमीन बेच दी- पीएम मोदी

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मोदी ने कहा कि राजस्थान की लाल डायरी की बहुत चर्चा हो रही है. जैसे-जैसे इस लाल डायरी के पन्ने पलट रहे हैं, जादूगर का चेहरा बिगड़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये लाल डायरी बताती है कि पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार ने आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है.

राजस्थान में कांग्रेस की लुटेरी सरकार- पीएम

राजस्थान में कांग्रेस की लुटेरी सरकार जनता से किस तरह खिलवाड़ करती है, ये भी राजस्थान के लोग भलीभांति जानते हैं. कांग्रेस ने यहां पर बिजली के बिल कम करने का वादा किया था, लेकिन अब राजस्थान सरकार हजारों लोगों को बिजली बिल की रिकवरी के नोटिस भेज रही है. इससे ही कांग्रेस का दोगलापन और फरेब दिखता है. 

calender
21 November 2023, 02:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो