Rajasthan Election 2023: केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) अपने आप ही भारत में शामिल हो जाएगा. इसके लिए आपको बस थोड़ा-सा इंतजार करने की जरूरत है. राजस्थान के एक कार्यक्रम में वीके सेना से एक सवाल पूछा गया कि पीओके के लोग भारत में शामिल होने की मांग कर रहे हैं, इस पर बीजेपी का क्या रूख है. इसका सवाल का जवाब बीजेपी के लोकसभा सांसद ने दिया.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री वीके सिंह राजस्थान में परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. दौसा में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोगों ने उनसे कहा कि पीओके के मुस्लिम शिया भारत की सीमा खोलने की बात कह रहे हैं. इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए वीके सिंह ने कहा कि पीओके का विलय में भारत में अपने आप ही हो जाएगा. बस थोड़ा-सा इंतजार करिए.
उन्होंने आगे कहा कि जी-20 समिट में इंडिया की अध्यक्षता में संपन्न होने के बाद दुनिया में एक अलग पहचान बनी है और देश-दुनिया में भारत का लोहा माना है. सिंह ने कहा कि जी-20 की बैठक अद्भुत हुई है और इस बैठक का आयोजन भारत ही कर सकता था, इसके अलावा और कोई नहीं कर सकता था. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सम्मेलन खत्म हुआ है, इसमें मजबूत देश के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में बीजेपी राज्य में परिवर्तन संकल्प यात्रा कर रही है, इसी यात्रा में शामिल होने के लिए वीके सिंह दौसा पहुंचे हैं, यहां पर उन्होंने गहलोत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि खराब कानून स्थिति से लोग काफी परेशान हैं, यही कारण है कि आज भाजपा को परिवर्तन संकल्प यात्रा करनी पड़ रही है, ताकि आम लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सरकार के सामने रख सके. लोग आज परिवर्तन चाहते हैं, इसलिए वह भारी संख्या में इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं. First Updated : Tuesday, 12 September 2023