महिलाओं को प्रेंग्नेंट करों और 40 लाख पाओं.... राजस्थान में चल रहा ठगी का नया तरीका, 3 लोग गिरफ्तार
साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इस बीच राजस्थान से एक ऐसा ठगी मामला सामने आया जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. यहां एक गिरोह लोगों को लाखों रुपये का लालच देकर ठगी का कारोबार चला रहा है जिसका राजस्थान पुलिस ने भांडाफोड़ किया है. इस गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आजकल आसनी से साइबर ठग लोगों को अपने ठगी के जाल में फंसा रहे हैं. लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए वो नए नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें लोग असानी से फंस जा रहे हैं. अभी हाल ही में राजस्थान में एक ऐसे साइबर ठगी का भांडफोर हुआ जो लाखों पैसा को लालच देकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहा है.
यह गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं को गर्भवती करने का विज्ञापन चलाता है और लोगों को लाखों रुपये देने का लालच देता है. भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने अपने एक्स हैंडल पर ऐसे विज्ञापनों से लोगों को सावधान रहने की अपील की है.
राजस्थान में नए ठगी का भंडाफोड़
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ऐड चला रहे हैं जिसमें कहा जाता है कि, गर्भवती करने वाले व्यक्ति को 35 से 40 लाख रुपये दिया जाएगा. वहीं अगर कोई लड़का तैयार हो जाता है तो उसे कार्ड चार्ज के रूप में 550 रुपए देने होंगे. आईजी राहुल प्रकाश ने इसी तरह के ऐड का एक वीडियो लिंक अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि, ये ठगी का नया है तरीका है जिसमें साइबर अपराधी आसानी सो लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
ऐसे बना रहें लोगों को शिकार
फेसबुक पर साइबर ठग लड़कियों की वीडियो वायरल करते हैं और लड़कों से डिमांड करते हैं कि जो उन्हें गर्भवती कर सके. एक वीडियो में युवती लड़कों को ऑफर दे रही है. प्रेंग्नेंट करने वाले युवक को 35 से 40 लाख रुपये देने का वादा कर रही है. वीडियो पर युवती ने एक मोबाइल नंबर और मैसेज भी लिखा होता है. जो भी लड़का ऐसा करने को राजी होता उससे 550 रुपए देने होते हैं.
पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस को ने शातिर ठग के गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो अपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर आर्मी की वर्दी में फोटो लगा रखा था. ये खुद को बीएसएफ का पूर्व कर्मी और वर्तमान में स्पेशल टीम का इंचार्ज बताते थे और ठगों से ठगी करता था.