Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा में इस तरह के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. यह मामला इस साल का 25वां मामला है जब एक नाबालिग छात्रा ने पंखे से लटक कर खुद को मौतो के घाट उतार दिया, इससे पिछले महीने में तीन छात्रों ने पंखे से लटक कर खुदकुशी की थी. जिसके बारे में पुलिस में भी जांच की थी, राजस्थान के कोटा में छात्रों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर महीने कभी छात्र तो कभी छात्रा फांसी लगाकर पंखे से लटक कर अपनी जान दे रहे हैं.
कोटा में छात्रों की आत्महत्या का मामला लगातार सामने आ रहा है. ऐसे में एक और नया मामला कोटा से आया है जहां पर Neet की तैयारी कर रही 16 साल की छात्रा ने अपनी जान दे दी है. पुलिस ने छानबीन के दौरान बताया कि Neet की तैयारी कर रही 16 साल की नाबालिग झारखंड के रांची की रहने वाली है.
वह विज्ञान नगर इलाके में रह कर पढ़ाई कर रही थी. नाबालिग की पहचान रिता सिंह के नाम से की गई है. शव को मोर्चरी में रखा गया है और विज्ञान नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस घटना से पहले राजस्थान के भीलवाड़ा से भी सुसाइड का एक मामला सामने आया था. यहां ज्यूडिशियरी सर्विस की परीभा में फेल होने के डर से एक युवती ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया था. इस युवकी की पहचान 28 साल की आकांक्षा के रूप में की गई थी. इसके साथ ही वहां से सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला था. जिसमें लिखा था कि मैने बहुत कोशिश की पास होने की लेकिन मैं फेल हो गई, मुझे माफ कर देना भैया, मम्मी पापा मुझमें अब हिम्मत नहीं बची है. First Updated : Wednesday, 13 September 2023