Rahul Gandhi: राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं, ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होने संगठन के साथ बैठक की और हाड़ौती के चारों जिलों के अध्यक्ष और विधायकों के साथ सीधा संवाद किया. केंद्रीय मंत्री जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था, सपा के नेता केशव प्रसाद मौर्या ने कहा था कि हिंदू धर्म धोखा है और राहुल गांधी ने विदेश में कहा कि मुस्लिम लीग सेक्युलर पार्टी है.
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राजस्थान में कांवड़ यात्रा निकालने के लिए प्रमीशन नहीं मिलती है, लेकिन पीएफआई की रैली के लिए इजाजत दे दी जाती है. साथ ही उन्होंने राहुल से उदयनिधि के बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है कि उनका इस पर किया स्टैंड है. जोशी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनाव के समय में पार्ट टाइम हिंदू बन जाते हैं और मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंच जाते हैं. अब सिर्फ कह देने से काम नहीं चलेगा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. उन्हें इस बयान का स्पष्टीकरण देना होगा.
यूनियन मिनिस्टर ने कहा कि राजस्थान में जब कन्हैयालाल की हत्या हुई थी, तब हिंदू और हिंदू समाज का अपमान हुआ था. इसलिए घमंडिया गठबंधन का काम यही है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का अपमान इन्हीं गठबंधन से बार-बार सामने आता रहता है. केंद्रीय कोयला मंत्री जोशी ने इसी के साथ कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान पर 5 हजार करोड़ बकाया होने के बाद भी 103 फीसदी ज्यादा कोयला दिया. जबकि राजस्थान का कोयला खपत रोज 69 हजार टन है, लेकिन हम 70 हजार टन सप्लाई कर रहे हैं. First Updated : Wednesday, 06 September 2023