Rajasthan Election 2023: देवगढ़ में गरजेंगे पीएम मोदी, आज से थम जाएगा राजस्थान में चुनावी प्रचार

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को 200 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ती नजर आ रही हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Rajasthan Election 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. ऐसे में अब बारी है राजस्थान और तेलंगाना की. राजस्थान चुनाव के मद्देनजर पार्टियों ने भी कमर कस ली है. बीजेपी पिछले कई दिनों से ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. प्रधानमंत्री पिछले कुछ दिनों से लगातार चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. देवगढ़ में बैठक के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मथुरा के लिए रवाना होंगे.

पीएम मोदी की जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे राजस्थान के देवगढ़ के आरजी स्टेडियम में जनसभा करेंगे. प्रधानमंत्री पिछले कुछ दिनों से लगातार चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. देवगढ़ में बैठक के बाद प्रधानमंत्री तुरंत मथुरा के लिए रवाना होंगे, जहां वह भगवान कृष्ण के दर्शन करेंगे.

अमित शाह का होगा कार्यक्रम 

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज (23 नवंबर) अमित शाह भी राजस्थान में रहेंगे. यहां वह सुबह 11 बजे जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वह दोपहर 1 बजे चित्तौड़गढ़ के निम्हाहेड़ा में रोड शो करेंगे. यहां से निकलकर वह नाथद्वारा पहुंचेंगे और दोपहर 2:30 बजे एक और रोड शो में हिस्सा लेंगे. दोनों रोड शो करने के बाद अमित शाह शाम 4 बजे श्रीनाथ जी मंदिर जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे.

जेपी नड्डा का प्रोग्राम 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तेलंगाना में रहेंगे. वह निज़ामाबाद के गिरिराज कॉलेज ग्राउंड में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे और दोपहर में वह संगारेड्डी में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे. 

कांग्रेस भी उतरेगी मैदान में

बीजेपी की तरह कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. पार्टी की ओर से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता आज रैलियों, जनसभाओं और रोड शो के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगे.

calender
23 November 2023, 07:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो