Rajasthan Election 2023: आज से शुरू होगी इंदिरा रसोई योजना, प्रियंका राज्य सरकार की ओर से करेंगी उद्धाटन

Rajasthan Election 2023: राजस्थान सरकार ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक हजार इंदिरा रसोईयां खोलने का ऐलान किया गया है. साथ ही आज से इंडिरा रसोई का योजना का उद्धाटन प्रियंका राज्य सरकार की ओर से करेंगी.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को महगाई की मार से राहत देने तथा भरपेट भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.

Rajasthan Election 2023: राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को महगाई की मार से राहत देने तथा भरपेट भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर इंदिरा रसोई योजना के संबंध में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर रहे थे. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार यानी आज राजस्थान में टोंक जिले के चाकसू में जनसभा को संबोधित करेंगी. इस ग्रामीण क्षेत्रों के संचालित होने वाली इंदिरा रसोई योजना का उद्धाटन भी करने वाली हैं. 

प्रियंका गांधी करेंगी आज योजना का उद्धाटन

प्रियंका गांधी राज्य सरकार की ओर से आज इस योजना का शुभआरंभ करेंगी. इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से केवल 8 रुपये में पेट भरके भोजन उपलब्ध कराया जायेगा इसकी शुरुआत आज से ही होगी. इसी राज्य सरकार के कई नेताओं को जिम्मेदारी मिली है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को राजस्थान में टोंक जिले के चाकसू में जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के संचालिक होने वाली इंदिरा रसोई योजना का उद्धाटन भी करेंगी.

8 रुपये में भरपेट मिलेगा भोजन

आपको बता दें कि इस तरह की योजनाएं प्रदेश के कई शहर में चलाई गई हैं. इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से 8 रुपये में हर व्यक्ति को पेट भरके भोजन उपलब्ध कराया जायेगा ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोएं. इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री ने प्रियंका की जनसभा में भीड़ जुटाने को लेकर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने टोंक, जयपुर और अजमेर जिलों के विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है.

calender
10 September 2023, 06:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो