Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है इस बीच आज जेजेपी पार्टी ने भी 6 प्रत्य़ाशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसमें सूरतगढ़ से जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज मील, फतेहपुर से पूर्व विधायक नंद किशोर, दांतारामगढ़ से जेजेपी महिला प्रदेशाध्यक्ष रीटा सिंह, खंडेला से सरदार सिंह आर्य, कोटपुतली से जेजेपी प्रदेश प्रधान सचिव रामनिवास यादव, भरतपुर से डॉ. मोहन सिंह को मैदान में उतार दिया है.
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होगा. जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में चुनाव होगा. पांच साल पहले यानी साल 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 99 सीटों पर कब्जा किया था जिसमें भाजपा ने 73 सीटों पर जीती थी. वहीं अशोक गहलोत BSP विधायकों और निर्दलीय के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे. First Updated : Monday, 23 October 2023