Rajasthan Election 2023: देवगढ़ की जनता को पीएम मोदी का संदेश, पूरी जिम्मेदारी के साथ आप मतदान करें

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के देवगढ़ में पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होने जनता से अपील करते हुए कहा कि पिछले चुनाव के मतदान से ज्यादा वोटिंग होनी चाहिए.

calender

Rajasthan Election 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. ऐसे में अब बारी है राजस्थान और तेलंगाना की. राजस्थान चुनाव के मद्देनजर पार्टियों ने भी कमर कस ली है. बीजेपी पिछले कई दिनों से ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. प्रधानमंत्री पिछले कुछ दिनों से लगातार चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. आज पीएम मोदी ने देवगढ़ में रैली को संबोधित किया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 'आज राजस्थान में बहुत सारी शादियां हैं और इन शादियों के कारण इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की तिथि बदल दी, ताकि शादियों में रुकावट न आए. ऐसे में राजस्थान की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि पूरी जिम्मेदारी के साथ आप मतदान करेंगे.'

कांग्रेस ने फौजियों को धोखा दिया- पीएम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने फौजियों को किस प्रकार धोखा दिया है इसका एक उदाहरण वन रैंक वन पेंशन भी है. कांग्रेस सरकार सिर्फ 500 करोड़ रुपए रखकर झूठ बोलती थी कि OROP लाएंगे. उनके एक नेता पूर्व फौजियों के पास फोटो निकलवाते थे, ऐसे जैसे OROP आ गया हो. भाजपा सरकार ने OROP की गारंटी की थी और वे पूरी कर दी.'

तुलसी विवाह के पर्व पर आना मेरा सौभाग्य- पीएम

आज देवोत्थान एकादशी भी है, आज तुलसी विवाह का पर्व है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरा सौभाग्य है कि आज चुनाव अभियान की आखिरी सभा यहां देवगढ़ में हो रही है. आज देवोत्थान एकादशी भी है, आज श्री खाटू श्याम जी की जन्मोत्सव का पावन पर्व है. इस अवसर पर पीएम ने देश के लोगों को शुभकामनाएं दीं. 

'भाजपा सरकार की सारी अच्छी योजनाओं पर कांग्रेस ने लगाया ताला'

पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि '5 साल पहले जब यहां कांग्रेस की सरकार बनी थी तो उसने भाजपा सरकार की सारी अच्छी योजनाओं को बंद कर दिया था. 3 दिसंबर को जो भाजपा सरकार यहां बनेगी वो कांग्रेस जैसा जन विरोधी काम नहीं करेगी.'   First Updated : Thursday, 23 November 2023