राजस्थान: डूंगरपुर से बॉयफ्रेंड इरफान के साथ कुवैत गई थीं दीपिका!

राजस्थान: अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान गई अंजू काफी सुर्खियों में बनी हुईं हैं.

राजस्थान: अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान गई अंजू काफी सुर्खियों में बनी हुईं हैं. इसी बीच  एक और ऐसा ही मामला राजस्थान से सामने आया है जहां प्रेम में पड़कर एक महिला अपने प्रेमी के साथ मिलकर विदेश भाग गई है. 

दरअसल, राजस्थान के डूंगरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है, बताया जा रहा है कि एक महिला दीपिका को एक युवक भगा ले गया है. महिला के परिवार वालों ने इस बात की खबर डूंगरपुर पुलिस थाने में दी है. करीब एक महीने पहले महिला के परिवार वालों ने उसको लापता होने की रिपोर्ट करवाई थी, लेकिन घर वालों को महिला के कुवैत जाने की जानकारी तब हुई जब बुरखा पहनी एक महिला की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी. 

इस बात का दावा किया जा रहा है कि फोटो में नजर आ रही महिला दीपिका ही है. महिला के पति का कहना है कि 14 साल पहले उसकी दीपिका से शादी हुई थी. शादी के बाद 2 बच्चे भी हुए जिनमें एक बेटा और एक बेटी है. वह खुद मुंबई में नौकरी करता है. पिछले महीने 10 जुलाई (10 July) को इसकी पत्नि ने घर वालों को बताया था कि उसकी तबियत खराब है और वह फिर गुजरात (Gujrat)चली गई. 

10 जुलाई के बाद से उसने दीपिका को काफी फोन किए लेकिन किसी का भी जवाब नहीं मिला. अब सोशल मीडिया पर बुरखा पहने उसकी पत्नि का फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इरफान नाम के शख्स के साथ दिखाई दे रही है. इरफान के बारे में बताया जा रहा है कि वह गुजरात (Gujrat) का रहने वाला है. 

Topics

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो