'विकास भी और विरासत भी' के सूत्र पर काम कर रही है राजस्थान सरकार: CM भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मंदिर भारतीय परंपराओं, संस्कृति और मूल्यों को संरक्षित करने का अहम कार्य करते हैं. यही कारण है कि मंदिर केवल आस्था के प्रतीक नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना के केंद्र भी हैं. 

Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा सोमवार को चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया स्थित श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए और इस अवसर पर यह विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि मंदिर भारतीय सनातन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं, जो हमारी विरासत को सशक्त करते हैं. राज्य सरकार सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है. 

मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्वता पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह भूमि शूरवीरों की धरा रही है, जहां महाराणा प्रताप और मीराबाई जैसी महान विभूतियां जन्मी हैं. चित्तौड़गढ़ का महत्व भक्ति और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में भी अत्यधिक है. 

विकसित राजस्थान की कल्पना

भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकास भी और विरासत भी’ के दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश में विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूत कर रही है. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एक विकसित राजस्थान की कल्पना को साकार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बिजली और पानी जैसी आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी है, ताकि किसानों को खेती के लिए पर्याप्त संसाधन मिल सकें और वे सशक्त बन सकें. 

किस्सान सम्मान निधि पर बोले सीएम

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की सम्मान निधि और गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि जैसे कई फैसले लेकर किसानों को आर्थिक सहायता दी है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में चार लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करके युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. 

अंत में, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए गए 50 प्रतिशत से अधिक वादों को पूरा किया है और हर वादा पूरा करने के लिए वह दृढ़संकल्पित हैं. इस दौरान सीएम ने देश में पीएम मोदी की तरफ से किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

calender
10 February 2025, 07:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो