राजस्थान : लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, 3 महीने में 3 दूल्हों को दिया चूना

Rajasthan : राजस्थान पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. निशा नाम की इस महिला ने पीछले 3 महीनों में 3 परिवारों को आपना निशाना बना चुकी है. आखिर कौन है यह लुटैरी दुल्हन आइए जानते हैं. 

Rajasthan : राजस्थान पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. निशा नाम की इस महिला ने पीछले 3 महीनों में 3 परिवारों को आपना निशाना बना चुकी है. आखिर कौन है यह लुटैरी दुल्हन आइए जानते हैं. 

राजस्थान की एक महिला जो नर्सिंग की पढ़ाई करती है और वह लव मैरिज भी करती है. उस महिला का एक बच्चा भी है. लेकिन वह बाद में एक लुटैरी दुल्हन बन जाती है. इस महिला का नाम निशा बताया जा रहा है और इस पर यह आरोप है कि वह अपना नाम बदल - बदल कर शादी करती है और फिर एक हफ्ते के भीतर ही घर से ढेर सारा केश और जेवर लेकर फरार हो जाती थी. इस काम में दो अन्य महिलाएं भी शामिल हैं. 

राजस्थान की दौसा पुलिस ने इस लुटैरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. निशा और फसोनिया नाम की यह लुटैरी दुल्हन पहले तो लोगों को अपने प्यार के जाल में फंसा कर शादी करती फिर उनसे रुपये और गहने लेकर फरार हो जाती है. यह अब तक तीन शादियां कर चुकी हैं और तीनों जगह से ही गहने लुटकर फरार हो चुकी है. हांलाकि अब पुलिस ने इस शातिर दुल्हन समेत दो दलालों को भी गिरफ्तार कर लिया है.  

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो