Rajsthan News: राजस्थान के जोधपुर इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में गांव की 4 महिलाओं की मौत हो गई साथ ही 15 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा चलती हुई पिकअप का टायर फटने के कारण हुई थी। पुलिस ने वाहनों से फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही अपनी छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया है क हादसा जोधपुर जिले के बालेसर थाना इलाके के आगोलाई के समीप हुआ था। जहां पर सवारियों से भरी चलती हुई पिकअप का टायर अचानक से फट गया और पिकअप असंतुलित होकर 5 बार पलट गई । इस हादसे में पिकअप कार में मौजूद 4 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद सड़क पर लोगों ने जाम लगा दिया तुरंत इस मामसे में पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को वहां से हटाया और पिकअप में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने छानबीन के दौरान बताया कि यात्रियां पाली के सांडेराव और तखतगढ़ के बीत स्थित कोसेलाव गांव के निवासी बाबा रामदेव के दर्शन करने के बाद वापस आ रहे थे। इसी दौरान यह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस घटना के चलते कोसेलाव निवासी रुपाराम देवासीस, राधा पत्नी भवाराम, देवासी और लीला पत्नी नेमाराम देवासी की मौके पर ही मौत हो गई। First Updated : Sunday, 25 June 2023