Sachin Pilot का ऐलान, राजस्थान में बदलेगा रिवाज! Rajasthan Election 2023

Sachin Pilot: राजस्थान में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक बयान दिया है जिसमें वो भाजपा पर कई तंज कसे है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Sachin Pilot: राजस्थान में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक बयान दिया है जिसमें वो भाजपा पर कई तंज कसे है. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, "मुझे लगता है कि हम राजस्थान में एक बार फिर अपनी सरकार बनाने में सक्षम होंगे. अन्य राज्यों में भी - चाहे वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो, कांग्रेस पार्टी ने वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे जो फीडबैक मिल रहा है, मुझे लगता है कि पिछले तीन दशकों का चलन बदल जाएगा और राजस्थान में एक बार फिर सरकार बनेगी.''

आगे उन्होंने कहा कि, "टिकटों की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश के नेताओं के जो बयान आए हैं, उससे पता चलता है कि वे बहुत उत्साहित नहीं थे। वे सभी इस बात को लेकर झिझक रहे हैं कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ाया जाए। जमीनी स्तर पर हमारी स्थिति यह है बहुत जोरदार...लोग नारे सुन-सुनकर थक गए हैं, थक गए हैं...एनडीए-बीजेपी के पतन की शुरुआत मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से होगी.''
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो