सचिन पायलट ने फारूक अब्दुल्ला की बेटी का छोड़ा हाथ, चुनावी एफिडेविट में सारा से तलाक का बड़ा खुलासा

सचिन पायलट और सारा पायलट के बीच तलाक हो चुका है. पायलट के चुनावी एफिडेविट से इसका खुलासा हुआ है. उन्होंने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के बाद दिए एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे 'तलाकशुदा' लिखा है.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर चुके है. इस दौरान चुनावी हलफनामे में सबसे हैरान कर देनी वाली खबर आई है. बता दे कि सचिन पायलट और सारा पायलट के बीच तलाक हो चुका है. पायलट के चुनावी एफिडेविट से इसका खुलासा हुआ है.

तलाकशुदा हैं सचिन पायलट

सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के बाद दिए एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे 'तलाकशुदा' लिखा है. बता दें कि साल 2018 के विधानसभा में सचिन पायलट ने अपने हलफनामे में सारा पायलट की चर्चा किया था.

कौन है सारा पायलट 

जानकारी के लिए बता दे कि जम्मू-कश्मीर के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम फारूका अब्दुल्ला के बेटी हैं सारा पायलट. उनकी शादी सचिन पायलट की साथ हईं थी. सचिन पायलट और सारा पायलट के दो बेटे हैं. जिनका नाम आरन और विहान है. इन दोनो कि शादी 2004 में हुई थी. 

calender
31 October 2023, 05:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो