Rajasthan Congress List: राजस्थान में कांग्रेस की सातवीं सूची जारी, मंत्री शांति धारीवाल को कोटा से
Rajasthan Congress List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. रविवार रात करीब 10 बजे आई आखिरी (सातवीं) लिस्ट में मंत्री शांति धारीवाल को कोटा उत्तर से मैदान में उतारा गया है.
Rajasthan Congress List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. रविवार रात करीब 10 बजे आई आखिरी (सातवीं) लिस्ट में मंत्री शांति धारीवाल को कोटा उत्तर से मैदान में उतारा गया है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस ने नए चेहरे रामलाल चौहान को टिकट दिया है. वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है.
पार्टी ने उदयपुरवाटी से भगवान राम, खेतड़ी से मनीषा गुर्जर, धोद से जगदीश दानोदिया, झोटवाड़ा से अभिषेक चौधरी, चाकसू से वेद प्रकाश सोलंकी, कामां से जाहिदा खान, बारी से प्रशांत सिंह परमार, टोडाभीम से घनश्याम मेहर, महेंद्र सिंह रलावता को अजमेर उत्तर से और हरेंद्र मिर्धा को नागौर से उतारा गया है.
तेजपाल मिर्धा को खींवसर से, हरि शंकर को मेवाड़ा सुमेरपुर से, सोना राम चौधरी को गुढ़ा मालानी से, सुरेंद्र सिंह जादव्वत को चित्तौड़गढ़ से, नरेंद्र कुमार रैगर को शाहपुरा से, चेतन पटेल को पीपल्दा से, शांति धारीवाल को कोटा उत्तर से, राखी गौतम को कोटा दक्षिण से, महेंद्र राजोरिया को रामगंजमंडी से, निर्मला सहरिया को सहरिया से और राम लाल चौहान को झालरापाटन से उतारा गया है. इस सूची को पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंजूरी दे दी है.
बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. जिसकी गिनती 5 अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ 5 दिसंबर को होगी.