Dhirendra Shastri: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दौरान भगदड़ मचने से महिलाओं और बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए. इस घटना में VIP पास के बावजूद एंट्री नहीं मिलने के कारण लोगों की भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
भगदड़ में घायल हुए लोग अब सुरक्षित हैं, और स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन आयोजन समिति की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि कठिया बाबा आश्रम के संरक्षण में कथा का आयोजन किया जा रहा था, जहां आयोजन समिति और VIP पास की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
गुरुवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान VIP पास होने के बावजूद एंट्री न मिलने से गेट पर लोगों की भीड़ बढ़ गई. इससे सुरक्षाकर्मियों और लोगों के बीच बहस भी हुई. इसी बीच भगदड़ मच गई, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए. घायलों में चंद्रकला सोमानी नाम की महिला ने बताया कि VIP पास होने के बावजूद उन्हें कथा में प्रवेश नहीं मिला, जिससे वहां भगदड़ जैसे हालात बने.
कथा के संरक्षक बनवारी शरण महाराज ने आयोजकों पर मनमानी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि VIP पास जारी करने में मनमानी हुई, और सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंधन नहीं था. कठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण महाराज ने आयोजन समिति, पुलिस, और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया, जिनके कारण कथास्थल पर अव्यवस्था का माहौल बन गया.
सूत्रों के मुताबिक, कथा समिति ने भीड़ नियंत्रण के लिए उचित प्रबंधन नहीं किया था. VIP पास के नाम पर अधिक संख्या में पास जारी किए गए, जबकि बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. इस लापरवाही के कारण VIP गेट पर भीड़ इकट्ठा हो गई, और भगदड़ मच गई. First Updated : Thursday, 07 November 2024