Rajinikanth Meets Raja Bhaiya:: थलाईवा ने की राजा भईया से मुलाकात, बेहद खुश नजर आए दोनो 

मेगास्टार रजनीकांत यानी थलाइवा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुंडा के रसूखदार विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया से मुलाकात की.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Rajinikanth Meets Raja Bhaiya: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार रजनीकांत यानी थलाइवा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुंडा के रसूखदार विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया से मुलाकात की. राजा भैया ने इस बात की सूचना ट्वीट करते हुए दी. 

रजनीकांत के राजा भैया से मुलाकात करने पर काफी खुश नजर आए. राजा भैया ने ट्वीट करते हुए लिखा की रामायण में थलाइवा का स्वागत करने का सौभाग्य मिला. देश के सबसे बड़े महानायक हैं लेकिन केवल फिल्म जगत में ही नहीं आध्यात्मिक और भक्ति के क्षेत्र में भी उन्नत अवस्था में है. 

आगे राजा भैया ने बताया कि उन्होंने रजनीकांत से मुलाकात कर उन्हें भेंट भी दिया. उन्होंने बताया कि बाबा विश्वनाथ की विभूति दिनकर जी की रश्मिरथी और गोमुख का गंगाजल सादर भेंट किया. 

इससे पहले रजनीकांत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं. योगी से मुलाकात के समय उन्होंने मुख्यमंत्री के पैर भी छुए थे जिसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था. 

बता दें कि सोमवार शाम को रजनीकांत ने यह भी साफ किया कि उन्होंने योगी आदित्यनाथ के पैर एक संत होने के नाते छुए. 

रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी. अखिलेश से मिलकर उन्होंने अपनी 9 साल पुरानी दोस्ती के किस्से को भी बताया.

calender
21 August 2023, 11:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो