Rajiv Gandhi: राजीव गांधी की आज जयंती, लद्दाख में राहुल ने दी पिता को श्रद्धांजलि
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी को लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर श्रद्धांजलि दी.
हाइलाइट
- राजीव गांधी को सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि
- पैंगोंग त्सो के तट पर ही राहुल अपने पिता को दी श्रद्धांजलि
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज जयंती है. राजीव गांधी 20 अगस्त 1944 के पैदा हुए थे. 1991 में एक रैली के दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी. राजीव गांधी के कत्ल की जिम्मेदारी श्रीलंका में बने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलएलटीई) ने ली थी. राजीव गांधी की जयंती के मौके पर राहुल गांधी ने लद्दाख में उनको श्रद्धांजलि दी.
राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर हैं, बीते दिन उन्होने पैंगोंग त्सो झील पर बाइक से जाने वाली तस्वीरें शेयर की थी. पैंगोंग त्सो के तट पर ही राहुल ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. झील पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तस्वीरें लगाई गई हैं. जहां पर सब उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
#WATCH कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/rbB0H6R9kU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2023लद्दाख में श्रद्धांजलि की तैयारी
लद्दाख में राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए पैंगोंग त्सो के तट पर लोग इकट्ठा हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कहा कि ''लद्दाख आज राहुल गांधी यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. हम उन्हें याद करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं.''
#WATCH आज राहुल गांधी यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। हम उन्हें याद करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं: विकार रसूल वानी, अध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, लद्दाख pic.twitter.com/Hi48jZgpFU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2023