Rajiv Gandhi: 21 मई 1991, यह वो दिन हैं जब भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री की एक चुनाव रैली के दौरान आत्मघाती हमला कर हत्या कर दी थी। वह प्रधानमंत्री कोई और नहीं बल्कि 'राजीव गाँधी' थे। आज उनकी पुण्यतिथि है।
आज के दिन हम राजीव गाँधी के जीवन से जुड़े कुछ पहलुओं के बारे में बतांएगे। राजीव गाँधी का जन्म 20 अगस्त साल 1944 को बंबई यानी आज के समय की मुंबई कहे जाने वाले शहर में हुआ था।
जब देश को अंग्रेजों से आज़ादी मिली थी तब वह उस समय महज 3 साल के थे, उनकी माता का नाम इंदिरा गाँधी और पिताजी का नाम फिरोज गाँधी था और उनके दादा पंडित जवाहरलाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री थे। राजीव गाँधी के पिता भी सांसद थे।
आपको बता दें, हर वर्ष राजीव गाँधी के जन्मदिन 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कांग्रेस पूरे देशभर में एक विशेष आयोजन करती है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि देते हैं।
इस दिन उनकी समाधि स्थल वीरभूमि पर पूरा परिवार समेत रिश्तेदार, मित्र और कांग्रेस के प्रमुख नेता एकत्रित होते हैं। यही नहीं दूसरी पार्टियों के नेता भी राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि देने आते हैं।
राजीव गाँधी का बचपन अपने दादा के साथ नई दिल्ली के 3 मूर्ति हाउस में बीता था। शुरुआती पढ़ाई उन्होंने देहरादून के वेल्हम स्कूल से की, लेकिन जल्द ही उन्हें आवासीय दून स्कूल में भेज दिया गया था।