20 अगस्त 1944 को मुंबई में राजीव गांधी का जन्म हुआ था. राजीव गांधी को फोटोग्राफी और रेडियो सुनने का बहुत शौक था.
राजनीति की दुनिया में आने से पहले राजीव गांधी एयरलाइन पायलट की नौकरी करते थे. उन्हें हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत पंसद था.
राजीव गांधी का विवाह इटली की नागरिक एन्टोनियो मैनो से हुआ था. विवाह के बाद उनकी पत्नी ने नाम बदलकर सोनिया गांधी कर लिया.
40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के युवा प्रधानमंत्री थे. उन्होंने साल 1984 से 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया है.
21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरूंबुदूर में चुनाव प्रचार के दौरान लिट्टे के आत्मघाती हमलावरों ने बम हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी थी.