राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को औकात दिखाते हुए दी कड़ी चेतावनी: PoK के आतंकी शिविरों को खत्म करना होगा, नहीं तो भुगतेंगे परिणाम!

राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर में पाकिस्तान और पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पीओके पाकिस्तान के लिए एक विदेशी क्षेत्र से ज्यादा कुछ नहीं है और वहां आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर उसने अपनी आतंकी गतिविधियों को बंद नहीं किया तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। क्या पाकिस्तान इस बार समझेगा जानिए पूरी बात!

calender

Rajnath Singh Strong Message: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) को लेकर कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का हिस्सा पीओके के बिना अधूरा है और पाकिस्तान इसे आतंकवाद के कारोबार के लिए इस्तेमाल कर रहा है।

भारत का कड़ा संदेश पाकिस्तान को

राजनाथ सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवाद के प्रशिक्षण शिविर चलाए जा रहे हैं। उनका कहना था कि भारत सरकार को इस बारे में पूरी जानकारी है और पाकिस्तान को पीओके में स्थित आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना होगा, वरना पाकिस्तान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

भारत ने हमेशा पाकिस्तान को हराया

रक्षा मंत्री ने 1965 में हुए युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने हर युद्ध में पाकिस्तान को हराया है और पाकिस्तान की लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति का कड़ा विरोध किया। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में आज भी आने वाले 80% आतंकवादी पाकिस्तान से आते हैं।

कश्मीर में पाकिस्तान का कभी भी समर्थन नहीं रहा

राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के मुस्लिमों की बहादुरी को सराहा। उन्होंने कहा कि न तो 1965 के युद्ध के दौरान और न ही आतंकवाद के चरम के समय में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तान का साथ दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कई मुस्लिम भाइयों ने आतंकवाद से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान की है।

भारत की रणनीति – आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता

राजनाथ सिंह ने जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की जरूरत पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने उमर अब्दुल्ला की सरकार की तारीफ की और कहा कि कश्मीर के विकास और देश के अन्य हिस्सों के बीच के अंतर को मिटाने की दिशा में वे सकारात्मक कदम उठा रहे हैं। इस बयान के बाद, राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान से एक और बार कड़ा संदेश दिया कि यदि उसने आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं किया, तो परिणाम उसे ही भुगतने होंगे। First Updated : Tuesday, 14 January 2025