UK Visit Pok: राजनाथ सिंह का लंदन दौरा, पीएम ऋषि सुनक से हुई बैठक में पाकिस्तान बना चर्चा का विषय

UK Visit Pok: पाकिस्तान में उपस्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट ने पाक का दौरा तब किया, जब भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ब्रिटेन के दौरे पर थे. जिसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • देश के किसी भी नेताओं का PoK का दौरा करना विवादपूर्ण समझा जाता है.
  • जेन मेरियट ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मीरापुर का दौरा किया है.

UK Visit Pok: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अभी ब्रिटेन के दौरे पर हैं, इस बीच बीते दिनों यानी बुधवार को उनकी मुलाकात ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से हुई. दरअसल यह बैठक प्रधानमंत्री हाउस पर की गई, जब दोनों के बीच चर्चे की शुरुआत हुई, तो सबसे पहला मुद्दा पाकिस्तान बना. दरअसल पाकिस्तान में उपस्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट ने भारत को नीचा दिखाने के लिए एक दौरा किया है. जिसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं.

कश्मीर का किया दौरा

मिली जानकारी के अनुसार जेन मेरियट ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मीरापुर का दौरा किया है. वहीं पाक में उपस्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट के इस दौरे से कई प्रश्न उठ रहे हैं. बता दें कि बीते 10 जनवरी को Pok के दौरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की गई. दरअसल सोचने वाली बात ये है कि, क्या सच में ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कश्मीर के हिस्से का दौरा किया या पीएम ऋषि सुनक ने इस बात की इजाजत दी है.

PoK का दौरा है विवादपूर्ण

हालांकि, देश के किसी भी नेताओं का PoK का दौरा करना विवादपूर्ण समझा जाता है. मगर सोचने वाली बात है कि, भारत देश जब शुरू से कह रही है कि, पाकिस्तान ने गलत तरीके से कश्मीर पर कब्जा कर रखा है. इसके बावजूद भी इस तरह का दौरा, वहीं ध्यान देने योग्य विषय है कि, यह दौरा उस दरमियान किया गया जब पहले से भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ब्रिटेन के दौरे पर थे.

जेन मेरियट ने किया ट्वीट

ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कश्मीर के मीरपुर की तस्वीरें शेयर की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, "मीरपुर से सलाम, ब्रिटेन और पाकिस्तान के लोगों के बीच आपसी संबंधों का केंद्र! 70% ब्रिटिश पाकिस्तानी जड़ें मीरपुर से हैं, जिससे हमारा साथ मिलकर काम करना प्रवासी हितों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। अपने आतिथ्य के लिए धन्यवाद!"

calender
13 January 2024, 08:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag