Rajnikanth: योगी के बाद अखिलेश से मिले मेगास्टार रजनीकांत, सुनाया 9 साल की दोस्ती का किस्सा

रविवार को रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के विपक्षी नेता और सुबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपनी दोस्ती के किस्से को साझा किया.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Rajnikanth: सुपरस्टार रजनीकांत शनिवार को उत्तर प्रदेश आए तो उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. योगी से मिलने के बाद रजनीकांत रविवार को अखिलेश यादव से मिलने भी पहुंचे. अभिनेता रजनीकांत ने अखिलेश यादव के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की. अखिलेश ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

बता दें कि रजनीकांत की रिलीज हुई जेलर फिल्म को ताबड़तोड़ सफलताएं मिल रही हैं. रजनीकांत की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए रजनीकांत भी अपनी इस फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं. माना जा रहा है कि रजनीकांत ने जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके उनसे जेलर फिल्म देखने की अपील की है तब से उनके फैंस नाराज चल रहे हैं. 

दरअसल रजनीकांत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और शनिवार को मुलाकात में उन्होंने योगी से कहा कि आप जेलर फिल्म को जरूर देखें. मुलाकात में रजनीकांत ने योगी आदित्यनाथ के पैर भी छुए. 

आज यानी रविवार को रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के विपक्षी नेता और सुबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपनी दोस्ती के किस्से को साझा किया. रजनीकांत ने कहा कि अखिलेश यादव से मेरी मुलाकात 9 साल पहले मुंबई में हुई थी तब से हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. 

बताते चलें कि रजनीकांत के योगी आदित्यनाथ के पैर छूने की तस्वीर सामने आने के बाद से उनके कुछ फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ रजनीकांत से उम्र में कम है लेकिन फिर भी रजनीकांत उनके पैर छू रहे हैं.

हालांकि रजनीकांत के कुछ फैंस ने उनका बचाव भी किया और सोशल मीडिया पर लिखा कि रजनीकांत योगी आदित्यनाथ के पैर उम्र के हिसाब से नहीं बल्कि संत होने के नाते छू रहे हैं. लोगों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ एक संत हैं और रजनीकांत ने संत के प्रति अपनी आस्था प्रकट की है.

calender
20 August 2023, 08:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो