Rajouri Encounter: जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक और जवान हुआ शहीद, हथियार बरामद

Rajouri Encounter: जम्मू- कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों के और आतंकियों के बीच हो रही मुठभेड़ में एक और जवान शहीद हो गए हैं. ऐसे में अब तक 2 अफसर और 3 जवानों की जान जा चुकी है..

calender

Rajouri Encounter: जम्मू- कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों के और आतंकियों के बीच हो रही मुठभेड़ में एक और जवान शहीद हो गए हैं. ऐसे में अब तक 2 अफसर और 3 जवानों की जान जा चुकी है. वही सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. 

बता दें कि बाजीमाल इलाके में रातभर के विराम के बाद आज सुबह गोलीबारी फिर से शुरू हो गई थी. रात भर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की सहायता से इलाके की घेराबंदी कर दी गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकी घने जंगली क्षेत्र ओर न जा सकें. 

जम्मू-कश्मीर सरकार के चार कर्मचारियों को बर्खास्त किए जाने पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "जब से 2019 के बाद यहां उपराज्यपाल शासन लगाया गया है तब से जितने लोगों को रोज़गार नहीं मिला उससे ज्यादा लोगों को नौकरी से बर्खास्त किया गया, न कोई अदालत, न कोई वकील ये खुद ही वकील और जज बनकर फैसला सुनाते हैं..."

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर के मुताबिक, अखनूर सेक्टर के लौकीखाड़ इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्वाडकॉप्टर के जरिए गिराई गई एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 38 लाइव राउंड, नौ ग्रेनेड और एक बैटरी चालित आईईडी बरामद किया है. इससे राजौरी-पुंछ क्षेत्र में आगे के आतंकवादी हमलों को रोका गया है.
  First Updated : Thursday, 23 November 2023