Rajouri Encounter : जम्मू के राजोरी जिले के सोलकी गांव के बाजीमाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान कल दो कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी बलिदान हो गए. साथ ही दो जवान घायल हो गए. नागारिकों को बचाते हुए सुरक्षाबलों पर अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया जिसके बाद जवान शहीद हो गए. तो वहीं आज भी मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया. जिसके बाद जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया.
कालाकोट के बाज़ीमल जंगल मे दूसरे दिन भी दोनों में मुठभेड़ जारी है. देश के लिए और जवान ने बलिदान दिया जबकि एक अन्य घायल हो गए. कल 4 जवानों ने बलिदान दे दिया था. अब कुल मिलाकर 5 जवान देश के लिए शहीद हो गए. राजौरी में बुधवार से शुरू हुई आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ का आज दूसरा दिन है ऐसे में आंतकवादी शांत नहीं बैठ रहे हैं. अब तक सेना के दो अधिकारी और दो जवानों ने बलिदान दे दिया है. बताया जा रहा है कि संख्या आगे और भी बढ़ सकती है.
इस मुठभेड़ में कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभम, जवान माजिद और एक और अन्य शामिल है. इनके अलावा मेजर मेहरा घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. आपको जानकारी हैरान होगी की मेजर मेहरा के सीने, बाजू में गोलियां लगी हैं जिसकी उनकी काफी गंभीर है.
बुधवार सुबह 10 बजे शुरु हुई मुठभेड़ रात 7 बजे तक जारी रही. अंधेरा होने के कारण नौ घंटे बाद गोलीबारी बंद कर दी गई थी. लेकिन सुरक्षाबलों ने दोनों दहशतगर्दों को घेरा डाल रखा है बलिदान अधिकारियों की पहचना कर्नाटक के कैप्टन एमवी प्रांजल, 63 आरआर/ सिग्नल, आगरा के कैप्टन शुभम, 9 पैरा के मेजर के हाथ और छाती में चोट आई है. उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. First Updated : Thursday, 23 November 2023