Ram Mandir: राम मंदिर उद्घाटन के निमंत्रण को लेकर सियासत तेज, मुख्य पुजारी ने कहा- 'निमंत्रण केवल उन्हीं को मिला जो...'

Ram Mandir: जहां एक ओर शिवसेना नेता संजय राऊत राम मंदिर उद्घाटन को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर है तो वहीं अब इसे लेकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का भी बयान आया है.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने की प्रधानमंत्री की तारीफ
  • विपक्ष ने बीजेपी पर लगाया भगवान राम के नाम पर राजनीति का आरोप

Ram Mandir: अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरा देश उत्साहित है. प्रधानमंत्री ने इस दिन को एक त्योहार की तरह मनाने की अपील की है. इस दिन के लिए अयोध्या को त्रेतायुग की तरह सजाया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश के लोगों को निमंत्रण भेजा जा चुका है. लेकिन इसी बीच शिवसेना सहित कई विपक्षी दलों ने बीजेपी पर निमंत्रण में भेद-भाव करने का आरोप लगाया है.

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण नहीं मिला है. वहीं इस बारे में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने रविवार को कहा कि 'निमंत्रण केवल उन्हीं को दिया गया है जो भगवान राम के भक्त हैं'. 

प्रधानमंत्री मोदी होंगे मुख्य यजमान 

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी से सात दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस अनुष्ठान के मुख्य यजमान होंगे. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और कई केन्द्रीय मंत्रियों के साथ ही उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अधीर रंजन चौधरी सहित कई विपक्षी नेताओं को भी न्योता भेजा गया है. 

उद्धव ठाकरे ने कहा- 'उन्हें निमंत्रण नहीं मिला'

राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए निमंत्रण को लेकर भी अब राजनीति हो रही है. जहां एक ओर शिवसेना (यूबीटी) और सीपीएम के नेताओं ने इस कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है तो वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें निमंत्रण मिला ही नहीं. कई विपक्षी दल इसे लेकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं.

शिवसेना नेता संजय राऊत ने बीजेपी पर आगामी लोकसभा चुनाव में भगवान राम के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "पीएमओ और सरकार को अपना आधार अयोध्या ट्रांसफर कर लेना चाहिए. वे केवल राम के नाम पर वोट मांगेंगे क्योंकि उन्होंने और कुछ नहीं किया है." 

 आचार्य सत्येन्द्र दास-उद्धव ठाकरे
आचार्य सत्येन्द्र दास-उद्धव ठाकरे

 

मुख्य पुजारी ने दिया जवाब 

शिवसेना और उद्धव ठाकरे के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि निमंत्रण केवल उन्हीं को दिया गया है जो "भगवान राम के भक्त" हैं. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष द्वारा बीजेपी पर लगाए गए भगवान राम के नाम पर राजनीति करने के आरोपों पर भी टिप्पणी की.

उन्होंने कहा कि "यह कहना पूरी तरह से गलत है कि बीजेपी भगवान राम के नाम पर लड़ रही है, हमारे पीएम का हर जगह सम्मान किया जाता है. उन्होंने बहुत बड़ा काम किया है." उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि " यह राजनीति नहीं है बल्कि यह उनकी भक्ति है."

calender
01 January 2024, 01:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो