राम मंदिर: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख घोषित, जाने कब से कर सकेंगे राम मंदिर के दर्शन
Ram Mandir: राम मंदिर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। देश और दुनिया भर के रामभक्त जल्द ही अयोध्या में रामलला के दर्शन कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, श्रीरामजन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन राममंदिर जनवरी, 2024 भक्तों के लिए खुल जाएगा।
Ram Mandir: देश-दुनिया के रामभक्तों के मन में काफी समय से एक सवाल था कि आखिर राम मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए कब से खुलेंगे। इस बीच रामभक्तों के एक अच्छी खबर सामने आई है। श्रीरामजन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन राममंदिर जनवरी 2024 में भक्तों के लिए खुल जाएगा। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया, '15 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा और 24 जनवरी से भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे।'
जानकारी के मुताबिक, भव्य गर्भगृह में रामलला को विराजित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या आएंगे। नृपेंद्र मिश्र ने बताया, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अंतिम दिन के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा जाएगाा प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएगे।
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया, "दिसंबर 2023 तक राममंदिर भक्तों के दर्शन करने के लिए तैयार हो जाएगा। तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का काम लगभग पूरा हो चुका है।" उन्होंने कहा, "गर्भ गृह का मुख्य द्वार स्वर्ण आच्छादित होगा, जिस पर सोने की नक्काशी होगी। वहीं 161 फीट ऊंचे दिव्य-भव्य राममंदिर का शिखर भी सोने मढ़ा जाएगा।"
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने देश के शीर्ष ज्योतिषियों से मुहूर्त निकलवाया है। ज्योतिषियों की ओर से शुभ मुहूर्त की तिथि में 21, 22, 24 व 25 जनवरी 2024 शामिल है। ट्रस्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो सकती है। 24 जनवरी के बाद राम मंदिर को भक्तों के लिए दर्शन करने के लिए खोल दिया जाएगा।