Ram Mandir Inauguration: रामनगरी में पहुंचे थे 100 चार्टर्ड प्लेन, 50 उड़ानें केवल उद्योगपतियों की थी

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या रामनगरी में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कुल 100 चार्टर्ड उड़ानें संचालित की गई थी. जिसमें 50 उद्योगपतियों की थी.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • बीते रविवार को 90 उड़ानें संचालित की गई थी.
  • मेहमानों की लिस्ट 7 हजार से ज्यादा थी.

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पूरे विधि-विधान के साथ बीते दिन यानी सोमवार को पूरी कर ली गई है. इस समारोह में शामिल होने के लिए देश भर से नेता, अभिनेता, उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया था. जिसके लिए टोटल 100 चार्टर्ड उड़ानें संचालित की गई थी. जबकि मेहमानों की लिस्ट 7 हजार से ज्यादा थी.

100 चार्टर्ड उड़ानों की हुई बुकिंग

पीएम मोदी की मौजूदगी में अयोध्या के भव्य मंदिर में प्रभु रामलला की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. इस विशेष समारोह का हिस्सा बनने के लिए देश भर से महान हस्तियों का जमावड़ा लगा. मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या धाम जाने के लिए लगभग 100 चार्टर्ड उड़ानों की बुकिंग थी. इतना ही नहीं सारे प्लेनों में 50 केवल उद्योगपतियों की थी.

कई नेता, अभिनेता, बिजनेसमैन हुए शामिल

दरअसल निजी विमान परिचालन कंपनी के अफसर का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि, अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचने के लिए लगभग 100 उड़ानें संचालित हुईं थी. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक साथ इतने प्लेनों का होना किसी इतिहास से कम नहीं है. 

समारोह में पहुंचने वाले अतिथियों की सूची

वहीं बीते दिन रविवार को 90 उड़ानें संचालित की गई थी, जिसमें सफर करने वाले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, मोहन भागवत, प्रसून जोशी, सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी अनुपम खेर, कैलाश खेर, जुबिन नौटियाल थे. इनके अतिरिक्त श्री श्री रविशंकर, मोरारी बापू, रजनीकांत, पवन कल्याण, मधुर भंडारकर, हेमा मालिनी, कंगना रनौत, सोनू निगम, सुभाष घई, शेफाली शाह रामनगरी पहुंचे थे.

calender
23 January 2024, 10:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो