Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को किन राज्यों में रहेगा हाफ डे और ड्राई डे, पढ़े पूरी जानकारी

Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी अब बेहद करीब आ गई है. वहीं इस भव्य कार्यक्रम को लेकर कई राज्यों ने आधे दिन की छुट्टी और ड्राई डे रखने की घोषना की है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी 2024 ये वो दिन है जिसका पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस दिन अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस दिन देशभर में धार्मिक माहौल रहेगा जिसको लेकर पूरा देश उत्साहित है. वहीं इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर कई राज्यों ने आधे दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है तो वहीं कई राज्यों ने ड्राई डे रखने का ऐलान किया है तो चलिए जानते हैं किन-किन राज्यों में ड्राई डे है और कहां आधे दिन की छुट्टी है.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्र सरकार का ऐलान-

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सबसे पहले केंद्रीय कार्यालयों की ओर से घोषना की गई थी कि, 22 जनवरी केंद्रीय दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. इस दिन दोपहर 2.30 बजे के बाद से कामकाज शुरू होंगे. यह घोषना कर्मचारियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

राजधानी दिल्ली सहित इन राज्यों में में आधे दिन की छुट्टी-

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केजरीवाल सरकार ने आधे दिन की छुट्टी के लिए प्रस्ताव भेजा था जिस पर एलजी विनय कुमार सक्सेना ने अपनी मुहर लगा दी है. अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी  को दिल्ली सरकार के सभी दफ्तरों में हाफ डे की छुट्टी रहेगी. वहीं इसके अलावा ओडिशा, त्रिपुरा, गुजरात में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश में आधे दिन तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. गोवा में भी इस दिन सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है और महाराष्ट्र और पुडुचेरी में सार्वजनिक अवकाश की घोषना की गई है.

22 जनवरी इन राज्यों में रहेगा ड्राई डे-

रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम को मद्दे नजर रखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 22 जनवरी को राज्य में शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है. तो वहीं नोएडा में भी इस दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी. इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी रामलला की प्राण प्राणप्रतिष्ठा के दिन ड्राई डे रहेगा.

calender
21 January 2024, 11:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो