Ram Mandir Inauguration: प्रभु राम की ऐसी लगी लगन अनुपम खेर ने उड़ते फ्लाइट में कहा, 'जय श्री राम'

Ram Mandir Inauguration:अनुपम खेर ने जहाज में कहा हम धन्य हैं, हमारा देश धन्य है, जय श्री राम. इस प्रकार का वीडियो देख लोग अधिक से अधिक कमेंट कर रहे हैं.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है.
  • इस वक्त पूरा देश प्रभु राम की भक्ति में झूमता दिखाई दे रहा है.

Ram Mandir Inauguration: प्रभु राम की धूम पूरे देश से लेकर विदेशों तक देखने को मिल रहा है. भगवान राम की भक्ति में हर कोई झूमते नजर आ रहा है. देश के कोने-कोने में राम के नाम के नारे लगते दिखाई दे रहे हैं. हर किसी के मन में रामलला के मंदिर में विराजमान होने की खुशी है. इस बीच अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसको देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.    

अनुपम खेर का ट्वीट

अनुपम खेर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए प्लेन में सफर कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने प्रभु राम के नारे लगाएं. दरअसल इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, "सब राम भक्तों के साथ मैं अयोध्या में पहुँच गया हूँ. हवाई जहाज में कमाल की भक्ति का वातावरण था।कीर्तन, राम जी की जय जय की गूंज।वाह! हम धन्य है हमारा देश धन्य है! जय श्री राम!"

वहीं सफर के दौरान विमान में अद्भुत भक्ति का माहौल दिखाई दे रहा था. अभिनेता ने कहा हम धन्य हैं, हमारा देश धन्य है, जय श्री राम. इस प्रकार का वीडियो देख लोग अधिक से अधिक कमेंट कर रहे हैं, कई यूजर्स कमेंट सेक्शन में 'जय श्री राम' लिखकर अपनी खुशी दिखा रहे हैं, तो कुछ जय हो अनुपम खेर लिख कर उनकी तारीफ रहे हैं.

महल में विराजमान होंगे रामलला

कई सालों के इंतजार के बाद प्रभु श्री राम अब महल में विराजमान होने वाले हैं. आज यानी सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे अयोध्या पहुंचने वाले हैं.

calender
22 January 2024, 07:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो