Ram Mandir: अयोध्या नगरी में कल यानी 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण- प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने वाला है. इस समारोह के लिए पूरे देश में तैयारियां चल रही हैं. रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य यजमान बनाया गया है. इस भव्य आयोजन में देश- विदेशों से लगभग 600 अतिथि पहुंच चुके हैं. इसको लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.
अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी 22 जनवरी को अवध में कदम रखेंगे. जबकि इससे पहले उनके 21 जनवरी को पहुंचने की खबर मिल रही थी. प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर में परिसर में लगभग 4 घंटे वक्त बिताने वाले हैं. पीएम का जहाज 22 जनवरी यानी सोमवार को सीधे अयोध्या धाम महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर उतरेगा. जानिए पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल.
1- सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
2- 10 बजकर 45 मिनट पर अयोध्या हेलीपैड पर होगा पीएम का आगमन.
3- 10 बजकर 55 मिनट पर श्री राम मंदिर जन्मभूमि पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी.
4- सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 5 मिनट तक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करने वाले हैं.
5- दोपहर 1:00 बजे अयोध्या में सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे पीएम मोदी.
6- दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन- पूजन करेंगे.
अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखकर राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था अधिक बढ़ा दी गई है. जानकारी मिल रही है कि, एनएसजी से प्रशिक्षित यूपीएसएसएफ की महिला व पुरुष कमांडो की ड्यूटी में हैं. साथ ही विशेष सुरक्षा बल के करीब 1450 जवान श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. इतना ही नहीं अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं. वहीं राम मंदिर परिसर के गर्भगृह और पेट्रोलिंग ड्यूटी के आस-पास रेड जोन बना दिए गए हैं. First Updated : Sunday, 21 January 2024