Ram Mandir: राम मंदिर उद्घाटन पर उद्धव के विवादित बोल, कहा फिर से गोधरा करा सकती है BJP 

उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि राम मंदिर के उद्घाटन के लिए देश भर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे, ऐसे में वापसी यात्रा के दौरान गोधरा जैसी घटना हो सकती है. 

Akshay Singh
Akshay Singh

Ram Mandir: उद्धव ठाकरे के एक बयान के बाद से सियासी पारा चढ़ गया है. ठाकरे ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर एक बयान देते हुए भाजपा को नीचा दिखाने की कोशिश की है. शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि राम मंदिर के उद्घाटन के लिए देश भर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे, ऐसे में वापसी यात्रा के दौरान गोधरा जैसी घटना हो सकती है. 

शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष ने यह बयान रविवार को मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर जलगांव में दिया था. उनके इस बयान के बाद से राजनीति का पारा चढ़ चुका है. 

उद्धव ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ऐसी संभावना है कि भाजपा उद्घाटन के लिए यहां से ट्रकों और बसों में बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित कर सकती है और उनकी वापसी यात्रा पर गोधरा जैसी घटना हो सकती है. 

उद्धव के इस बयान पर भाजपा ने नाराजगी जाहिर की है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सत्ता के लालच में वह पार्टी की विचारधारा भूल गए हैं. ठाकुर ने कहा कि मुझे नहीं पता आज बाला साहब होते तो क्या सोच रहे होते. उन्होंने कहा कि सत्ता की लालच में आज उद्धव जी क्या कर रहे हैं. 

calender
11 September 2023, 05:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो