Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर के साथ बदला जायेगा हनुमानगढ़ी का रंग–रुप, जानें श्रद्धालुओं को क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के साथ-साथ हनुमानगढ़ी का रंग-रूप भी बदला जायेगा साथ ही देश- विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं भी यहां पर मौजूद होंगी.
हाइलाइट
- अयोध्या के मंदिर के विकास को लेकर अब स्थानीय स्तर पर भी सहभागिता के लिए लोगों को तैयार किया जा रहा है.
Ram Mandir : रामनगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब तक भगवान राम के सेवक हनुमान जी के महल का भी सौंदरीकरण किया जाएगा. बढ़ते श्रद्धालुओं को देखते हुए सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पर भी सुविधाएं बढ़ाने का फैसला किया गया है. जिसको लेकर हनुमानगढ़ी मंदिर में पंचों की एक अहम बैठक भी की गई. जिसमें मंदिर की सभी सुविधाएं बढ़ने की चर्चा काफी समय तक की गई. इसके साथ ही मंदिर के गर्भ ग्रह के चारों तरफ परिक्रमा मार्ग को भी चौड़ा करने का फैसला किया गया है.
अयोध्या के मंदिर का विकास
अयोध्या के मंदिर के विकास को लेकर अब स्थानीय स्तर पर भी सहभागिता के लिए लोगों को तैयार किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से बड़े मठ शामिल हैं. इतना ही नहीं धार्मिक मान्यता के मुताबिक कहा जाता है कि अयोध्या में जब भी कोई रामलला के दर्शन करने आता है तो उसे सबसे पहले हनुमान जी के चरणों में शीश झुकाना पड़ता है जिसके चलते अब हनुमानगढ़ी मंदिर का भी सौंदरीकरण होने जा रहा है.
बुजुर्गों-दिव्यांगों के लिए लिफ्ट की सुविधा
मंदिर में रामलला की स्थापना के साथ यहां भी श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में 76 सीढियों के माध्यम से हनुमानगढ़ी के गर्भगृह तक पहुंचने के लिए बुजुर्गों-दिव्यांगों की सुविधा के लिए लिफ्ट या स्वचालित सीढ़ी लगाने की योजना बनाई गई है.
इसके साथ ही अपेक्षाकृत संकरे निकास द्वार को समुचित आकार भी दिया जायेगा. हनुमानगढ़ी की संपूर्ण परिसर 52 एकड़ का है. पारंपरिक वास्तु के हिसाब से हनुमान जी प्रतिमा के सामने के 100-125 लोगों को एकत्र होने का स्थान है हनुमानगढ़ी का प्रबंधतंत्र इसको भी विस्तार देने की योजना बना रहा है. जिससे यहां पर करीब 500 से हजार श्रद्धालु एकत्र हो सकते हैं.