score Card

जेल से बाहर आया राम रहीम, अब मिली 21 दिन की छुट्टी, कड़ी सुरक्षा में पहुंचा सिरसा

राम रहीम की छुट्टी पर डेरा प्रवक्ता एडवोकेट जतिंदर खुराना ने कहा कि डेरा प्रमुख को कानून के मुताबिक छुट्टी दी गई है. यह अवकाश राज्य के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा प्रदान किया जाता है. इससे पहले भी सभी पैरोल और फरलो कानून के दायरे में ही दिए जाते थे. राम रहीम को पैरोल की सूचना मिलते ही डेरा सच्चा सौदा में डेरा भक्त पहुंचने लगे. हालांकि, राम रहीम ने उन्हें यहां आने से मना कर दिया था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में दुष्कर्म और हत्या मामले में 20 साल की सजा काट रहा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आ गया है. इस बार उन्हें 21 दिन की पैरोल मिली है. इस दौरान राम रहीम पूरे 21 दिन तक सिरसा डेरे में रहेंगे.

बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से सिरसा लाया गया. राम रहीम की प्रमुख शिष्या हनीप्रीत उसे लेने के लिए रोहतक जेल आई थी. सिरसा पहुंचे राम रहीम ने एक वीडियो जारी कर कहा, मैं एक बार फिर भक्तों की सेवा में हाजिर हूं. सभी को अपने घरों में रहना चाहिए और शिविर अधिकारियों के कहे अनुसार कार्य करना चाहिए. राम रहीम डेरा के 77वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. डेरा सच्चा सौदा की स्थापना 29 अप्रैल 1948 को संत शाह मस्ताना ने की थी. इसमें भाग लेने के लिए राम रहीम को पैरोल दी गई है.

28 जनवरी को 30 दिन की पैरोल दी गई 

इससे पहले 28 जनवरी 2025 को उन्हें 30 दिन की पैरोल पर जेल से रिहा किया गया था. इसके बाद उन्होंने सिरसा डेरा में पैरोल पर 10 दिन और उत्तर प्रदेश के बरनावा में 20 दिन बिताए. राम रहीम के 13वीं बार बाहर आने के बाद उसकी पैरोल और फरलो की कुल अवधि 325 दिन हो गई है.

राम रहीम 2017 से जेल में है.

25 अगस्त 2017 को दो साध्वियों के यौन शोषण के मामले में राम रहीम को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद 17 जनवरी 2019 को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. वहीं अक्टूबर 2021 में सीबीआई कोर्ट ने डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने के तीन साल बाद राम रहीम को इस मामले में उच्च न्यायालय ने बरी कर दिया. फिलहाल राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. वह अब तक 12 बार पैरोल और छुट्टी पर बाहर आ चुका है. यह 13वीं बार है जब राम रहीम जेल से बाहर आया है.

calender
09 April 2025, 02:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag