'सच्ची आजादी का प्रतीक है राम मंदिर', प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर मोहन भागवत का बयान, बोले- भारत की स्वतंत्रता की असली शुरुआत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को भारत के लिए "सच्ची आजादी" का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि इस दिन भारत की स्वतंत्रता की असली शुरुआत हुई थी, जब देश ने कई शताब्दियों तक शत्रुओं के हमलों का सामना करते हुए अपनी पहचान बनाई.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को इंदौर में एक कार्यकर्म में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा दिवस के महत्व पर जोर देते हुए इसे भारत के लिए सच्ची स्वतंत्रता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत को राजनीतिक स्वतंत्रता मिली थी, लेकिन हमारे संविधान में राष्ट्र की पूरी भावना प्रतिबिंबित नहीं हो पाई. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा दिवस हर साल "प्रतिष्ठा द्वादशी" के रूप में मनाया जाना चाहिए, जो भारत की आत्म-जागरूकता और स्वतंत्रता का प्रतीक बने.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इंदौर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को "राष्ट्रीय देवी अहिल्या पुरस्कार" देने के बाद यह बात कही. उनका मानना था कि यह आंदोलन भारत के "स्व" को जागृत करने के लिए था, ताकि देश अपने पैरों पर खड़ा हो सके और दुनिया को मार्गदर्शन कर सके.
भारतीयों के एकजुट होने का प्रतीक बना राम मंदिर
भागवत ने यह भी कहा कि पिछले साल अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के दौरान देश में कोई मतभेद नहीं था और यह आंदोलन सभी भारतीयों के एकजुट होने का प्रतीक बना. पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, चंपत राय ने राम मंदिर आंदोलन में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह मंदिर हिंदुस्तान की शान है.
सुमित्रा महाजन ने देवी अहिल्याबाई के स्मारक बनाने का किया ऐलान
इंदौर में इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बताया कि शहर में देवी अहिल्याबाई के सम्मान में एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा, ताकि लोग उनके जीवन को जान सकें. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियों को पुरस्कार दिया गया, जिनमें नानाजी देशमुख, विजया राजे सिंधिया और सुधा मूर्ति जैसी प्रसिद्ध नाम शामिल हैं.