Ram Temple: ये लोग मौसमी हिंदू हैं... कांग्रेस के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाने पर गिरिराज सिंह का तीखा वार

Ram Temple: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 11 जनवरी गुरुवार को कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए उसे सनातन विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस एंटी हिंदू है और कुछ दिनों में कांग्रेस खुद ब खुद खत्म हो जाएगा.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Ram Temple: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 11 जनवरी गुरुवार को कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए उसे सनातन विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस एंटी हिंदू है और कुछ दिनों में कांग्रेस खुद ब खुद खत्म हो जाएगा. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज की ओर से हमला इसलिए बोला गया है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने अयोध्या जाने से इनकार कर दिया है और साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावी फायदे लिए मंदिर का निर्माण पूरा होने से पहले ही इसका उद्घाटन करवा रही है. 

कांग्रेस द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने का निमंत्रण अस्वीकार करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ये लोग मौसमी हिंदू हैं, जब उन्हें लगता है कि उन्हें वोट लेना है, तो वे नरम हिंदू बनने की कोशिश करते हैं. जवाहर लाल नेहरू के बाद से ही कांग्रेस में कोई न कोई अयोध्या गया है, कोर्ट में केस लटकाने का काम कांग्रेस पार्टी ने ही किया था, इसलिए उनमें अयोध्या जाने का नैतिक बल नहीं है.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी सदस्यों को दी गई सलाह पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है, ''ममता बनर्जी की पार्टी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और ऐसी कंपनी किसी को शेयरधारक नहीं बनाती है. पार्टी का सुपर शेयरधारक उनका भतीजा (अभिषेक बनर्जी) है ) अगर कोई हिस्सा मांगना चाहता है और अभिषेक बनर्जी का विरोध करना चाहता है, तो वह इसे बर्दाश्त करेगी."
 

calender
11 January 2024, 10:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो