रामदास अठावले ने की नीतीश की तारीफ और उनके भाजपा में शामिल होने का किया दावा
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे रहे हैं, वह कभी भी हमारे साथ आ सकते हैं. नीतीश पहले भी इधर से उधर और उधर से इधर आते रहे हैं.
मोदी सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने पटना में चौंकाने वाला दावा कर दिया. अठावले ने कहा कि नीतीश कुमार कभी भी एनडीए में शामिल हो सकते हैं. उन्होने पटना में मीडिया से बात करते हुए ये बात कही.
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे रहे हैं, वह कभी भी हमारे साथ आ सकते हैं. नीतीश पहले भी इधर से उधर और उधर से इधर आते रहे हैं. वह फिर से एनडीए में आ सकते हैं.
हालांकि अठावले ने नीतीश कुमार के कामकाज की तारीफ भी की है. उन्होने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्य को आसानी से देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि वे काफी पहले जब बिहार आए थे तब बिहार में सड़कें अच्छी नहीं थी. लेकिन अब बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में काफी बढ़िया काम हो रहा है.
बता दें कि अठावले बिहार में हैं और अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होने इसी बीच मुंगेर का भी दौरा किया. मंगेर में बनी नई सड़कों के लिए उन्होने नीतीश कुमार की तारीफ की.
अठावले ने ये भी कहा हमारी केंद्र सरकार भाजपा शाषित और गैर भाजपा शाषित राज्यों में भेदभाव नहीं करते है. हमने हर राज्य में विकास योजनाओं को सुचारू ढंग से पहुंचाया है. बिहार इसका सबसे उदाहरण है.
विपक्ष के गठबंधन के इंडिया नाम रखने पर भी उन्होने तंज कसते हुए कहा कि एक समय था जब इंदिरा इज इंडिया और इंडिया इज इंदिरा कहा जाता था. ये प्रयोग बहुत पुराना हो चुका है.
एक बार फिर से वही कुछ करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिया नाम रखवाया है.