रामजी लाल सुमन का बयान, राणा सांगा ने बाबर को बुलाया, माफी मांगने की कोई बात नहीं

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने गुरुवार को एक बार फिर कहा कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी से लड़ने के लिए बाबर को भारत बुलाया था. सुमन ने स्पष्ट किया कि उनका बयान ऐतिहासिक संदर्भ में था और उन्होंने कोई गलत बात नहीं की. उन्होंने माफी मांगने का सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर माफी का कोई आधार नहीं है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने गुरुवार को एक बार फिर अपने राणा सांगा पर दिए गए बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत बयान नहीं दिया था. उन्होंने बताया कि राणा सांगा ने बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए हिंदुस्तान बुलाया था. सुमन ने यह भी कहा कि उनका बयान ऐतिहासिक संदर्भ में था और किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था.

सुमन ने अपने घर पर हुए हमले के बाद प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि यह हमला पूर्व सुनियोजित था और प्रशासन को इस बारे में जानकारी थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन ने हमले को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. सांसद ने अपने घर पर तोड़फोड़ की और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. सुमन ने कहा कि प्रशासन यदि चाहता तो हमले को रोका जा सकता था.

सुरक्षा बढ़ाने की मांग, राज्यसभा उपसभापति को लिखा पत्र

सुमन ने राज्यसभा के उपसभापति को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस हमले से यह साफ हो गया कि प्रशासन की व्यवस्था लचर थी. वह हमलावरों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं. सुमन ने कहा कि जनतंत्र में हथियारों का इस्तेमाल किया जाएगा, और जो भी कार्रवाई की जाएगी, वह संविधान के तहत होगी.

दलित होने के कारण हमला: सुमन ने इसे मानसिकता बताया

अपने घर पर हमले को लेकर सुमन ने कहा कि यह हमला एक मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि वे पीडीए कार्यक्रम से जुड़े हैं, और यह हमला देश के कमजोर वर्गों, पिछड़ों और दलितों के खिलाफ एक मानसिकता का परिणाम है. सुमन ने इसे समाज में बढ़ते असहिष्णुता और विभाजन की ओर इशारा करते हुए गंभीर स्थिति बताया.

calender
27 March 2025, 06:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो