रान्या राव को कोर्ट से फिर झटका, सोना तस्करी मामले में तीसरी बार जमानत याचिका खारिज
3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डीजीपी रैंक के वरिष्ठ IPS अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी, कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 14.2 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. अधकारियों के मुताबिक, पकड़ा गया सोना करीब 12.56 करोड़ का था. इसके बाद अधिकारियों ने एक्ट्रेस के आवास पर भी छापेमारी की. इस दौरान 2.06 करोड़ के आभूषण और 2.67 करोड़ की नकदी बरामद हुई.

Ranya Rao Case: रान्या राव की जमानत याचिका को एक बार फिर बेंगलुरु की एक सत्र अदालत ने खारिज की है. यह तीसरी बार है जब उनकी जमानत अर्जी अस्वीकृत हुई. इससे पहले दो बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी. अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि रान्या ने खुद स्वीकार किया है कि उसने हवाला चैनलों के माध्यम से सोना खरीदा था.
इसके साथ ही अधिकारियों ने नोटिस जारी कर रान्या राव के खिलाफ न्यायिक जांच शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि अन्य वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा किया जा सके.
साहिल जैन पर राशि बांटने का आरोप
इस मामले में रान्या के सहयोगी व्यापारी साहिल जैन को भी गिरफ्तार किया गया है. साहिल जैन पर आरोप है कि उसने तस्करी के सोने को ठिकाने लगाने और उससे प्राप्त राशि को बांटने में रान्या राव की मदद की. जैन को बुधवार को राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने गिरफ्तार किया.
इसके अलावा, होटल व्यवसायी तरुण राजू भी इस मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके हैं. रान्या राव और तरुण राजू दोनों ने दुबई के लिए 26 बार यात्रा की थी, जो इस मामले में उनके खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं.
रान्या राव केस में तीन लोग गिरफ्तार
अब तक इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें रान्या राव, तरुण राजू और साहिल जैन शामिल हैं. रान्या की जमानत याचिका पर अगला फैसला जल्द ही आने की संभावना है.