रान्या राव कर्नाटक हाईकोर्ट के पहुंची द्वार, सोना तस्करी मामले में दायर की जमानत याचिका
रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से लौटते समय 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ों के साथ पकड़ा गया था. इन सोने की छड़ों की कुल कीमत 14.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अभिनेत्री की यह गिरफ्तारी दुबई की चौथी यात्रा के बाद हुई, जिसके दौरान उनकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आने लगीं.

Ranya Rao reaches Karnataka High Court: अभिनेत्री रान्या राव ने सोना तस्करी के मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है. यह कदम उस समय उठाया गया जब बेंगलुरु सत्र न्यायालय ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था. यह याचिका अगले सप्ताह सुनवाई के लिए पेश हो सकती है. अभिनेत्री रान्या राव को 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वे राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की हिरासत में हैं. रान्या राव की इसके पहले तीन बार कोर्ट जमानत याचिका खारिज कर चुकी है.
सत्र न्यायालय में हुई सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कहा कि रान्या राव ने हवाला चैनलों के जरिए सोने की खरीदारी करने की बात स्वीकार की है. साथ ही, अधिकारियों ने कहा कि अभिनेत्री के खिलाफ न्यायिक जांच की जाएगी, जिससे अन्य वित्तीय अनियमितताएं उजागर हो सकती हैं.
अभिनेता तरुण राज भी आरोपी
इस मामले में रान्या राव के सहयोगी, अभिनेता तरुण राज भी एक आरोपी हैं. आरोप है कि रान्या राव ने तस्करी किए गए सोने को साहिल जैन नामक व्यापारी के माध्यम से बेचा, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. डीआरआई की वकील मधु राव ने बताया कि रान्या राव और तरुण राज ने कम से कम 26 बार दुबई यात्रा की थी.
छापेमारी में भी मिला सोना-गहना
जांचकर्ताओं ने रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद उनके घर पर छापा मारा और 2 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की. हालांकि, रान्या राव ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह इन गतिविधियों में शामिल नहीं हैं.
रान्या राव के सौतेले पिता ने कसा किनारा
रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद उनके सौतेले पिता, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव ने कहा कि उन्हें अपनी सौतेली बेटी की इस गतिविधि के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी सौतेली बेटी से तब से संपर्क में नहीं हैं, जब से उसकी चार महीने पहले शादी हुई थी.