नागपुर हिंसा में ताबड़तोड़ कार्रवाई, यूसुफ शेख के घर पर चला बुलडोजर

महाराष्ट्र के नागपुर में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस हिंसा में प्रमुख आरोपी फहीम खान के घर पर बुलडोजर चलाने के कुछ दिन बाद, अब यूसुफ शेख के घर पर भी नगर निगम ने बुलडोजर कार्रवाई की है. यह कदम राज्य सरकार की ओर से दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना का हिस्सा माना जा रहा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा के बाद अब सरकार एक्शन में आ गई है. फहीम खान के घर पर बुलडोजर चलाने के बाद, नागपुर नगर निगम (NMC) के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने हिंसा में आरोपी यूसुफ शेख के घर पर भी अवैध निर्माण को तोड़ दिया है.

यह कार्रवाई तब की गई जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दंगाइयों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संकेत दिया था. इसके बाद सोमवार को, नागपुर नगर निगम ने फहीम खान के अवैध घर को ध्वस्त कर दिया. फहीम खान को कथित तौर पर नागपुर के महल, हंसपुरी और भालदारपुरा क्षेत्रों में हुई सांप्रदायिक हिंसा का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

नागपुर हिंसा मामले में सख्त कार्रवाई

दरअसल, 22 मार्च को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया था कि क्या उत्तर प्रदेश की तरह नागपुर में भी दंगाइयों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा. इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा था, "जब सही समय आएगा, तब कार्रवाई की जाएगी." इसके कुछ ही दिनों बाद एनएमसी ने फहीम खान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया.

आरोपियों के घरों पर बुलडोजर एक्शन

फहीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का नागपुर शहर अध्यक्ष है. उसने यशोधरा नगर के संजय बाग कॉलोनी में प्लॉट नंबर 61/ए पर अवैध निर्माण कराया था. पहले, नागपुर नगर निगम ने महिरुनिस्सा शमीम खान के नाम पर एक नोटिस जारी किया था, जो फहीम खान के घर पर भेजी गई थी. नोटिस में कहा गया था कि वह एक हफ्ते के अंदर अपना अवैध निर्माण तोड़ लें, वरना नगर निगम बुलडोजर की कार्रवाई करेगा.

नागपुर में पुलिस की सख्ती बढ़ी

फहीम खान को नागपुर में हुई हिंसा को भड़काने और साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला भी दर्ज किया गया है, और पुलिस इस हिंसा में उसकी भूमिका की पूरी जांच कर रही है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो