रतन टाटा की 7 तस्वीरें: बचपन से लेकर इंडिका के लॉन्च और फाइटर जेट उड़ाने तक

RatanTata: उद्योगपति रतन टाटा का 86 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है. टाटा समूह ने एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की. उनके निधन से कारोबारी से लेकर मनोरंजन, राजनीति, खेल जगत तक शोक पसर गया है. महाराष्ट्र सरकार ने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है और शोक का ऐलान किया है. गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के लिए NCPA में रखा जाएगा.

calender
Courtesy: x
1/7

रतन टाटा (1945)

रतन टाटा की ये तस्वीर 1945 की है. इस फोटो में बाई ओर उनके भाई जिम्मी हैं. यह तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 10 जनवरी 2023 को शेयर करते हुए लिखा था- वो खुशी के दिन थे.

Courtesy: x
2/7

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी

यह तस्वीर तब की है जब रतन टाटा कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में छात्र थे. उन्होंने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसके कैप्शन में लिखा था कि वो यूनिवर्सिटी में अपने समय के दौरान सीखे लेसन्स से उत्साहित हैं.

Courtesy: x
3/7

JRD टाटा

JRD टाटा ने करीब 50 साल तक ग्रुप का नेतृत्व करने के बाद रतन नवल टाटा को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया.

Courtesy: x
4/7

पहली स्वदेशी कार,

यह तस्वीर तब की है जब रतन टाटा ने 'भारत की पहली स्वदेशी कार, द टाटा इंडिका की लॉन्च की थी. ये तस्वीर लॉन्चिंग के दौरान की है.

Courtesy: x
5/7

जेआरडी टाटा के साथ

इस फोटो में रतन टाटा जेआरडी टाटा के साथ दिखाई दे रहे हैं. रतन टाटा अपने ग्रुप को लेकर कहते थे- वहां के वर्क्स और सुपरवाइजर दोनों से मिले प्यार और स्नेह को एन्जॉय किया.

Courtesy: x
6/7

कॉलेज के दिन

इस तस्वीर के बारे में रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर, डिटेल में लिखा है. यह तब ली गई थी जब वे कॉलेज से छुट्टी पर थे.

Courtesy: x
7/7

पायलट

बता दें कि रतन टाटा F-16 पर उड़ान भरने वाले पहले भारतीय नागरिक थे. वे लगभग 40 मिनट तक अमेरिकी वायु सेना के ब्लॉक 50 से संबंधित लड़ाकू विमान के को-पायलट रहे थे. ये तस्वीर उसी दौरान की है.