ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है. हाईकोर्ट जज के नेतृत्व में बनी समिति ने प्रक्रिया तेज कर दी है. करीब चार दशक बाद रत्न भंडार का दरवाजा खोले जाने को लेकर सभी को इंतजार है. हालांकि, 1985 में भी एक बार ये दरवाजा केवल मरम्मत के लिए खोला गया था.

आखिरी बार मंगर के रत्न भंडार का दरवाजा 1985 में खुला था. हालांकि, तब केवल मरम्मत की गई थी. इसके पहले खजाने का लेखा-जोखा करने के लिए दरवाजा साल 1978 में खोला गया था. अब एक बार फिर से मंदिर के रत्न भंडार के मुआयने के लिए दरवाजे को खोला जा रहा है.