दिवाली के बाद से दिल्ली की सांसों पर प्रदूषण का पहरा बना हुआ है. दिल्ली का एक्यूआई 500 के पार दर्ज किया जा रहा है, जोकि यहां पर रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है. दिल्ली की सर्दी और गर्मी दोनों ही काफी मशहूर हैं. लेकिन इस बार दिल्ली में सर्दियों की दस्तक बहुत ही देर से देखने को मिल रही है. नवंबर की 30 तारीख है और दिल्ली-NCR में केवल सुबह शाम की ही सर्दी देखने को मिल रही है, जबकि दिन में अभी भी गर्मी का एहसास हो रहा है. पिछले 5 सालों में 2024 का ये नवंबर महीना सबसे गर्म रहा है.हालांकि मौसम विभाग ने अब ठंड के बढ़त के आसार जताए हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार 2019 के बाद सबसे देरी से तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया है. साल 2019 में एक दिसंबर को तापमान 10 डिग्री से नीचे गया था.
औसत न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस
नवंबर माह का औसत न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो दीर्घावधि औसत (एलपीए) 13 डिग्री सेल्सियस से लगभग दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी प्रकार, औसत अधिकतम तापमान एलपीए से 1.1 डिग्री अधिक 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 2019 के बाद से सबसे गर्म नवंबर है.
25 नवंबर से तापमान में गिरावट जारी
न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट 25 नवंबर को शुरू हुई, जब यह 14 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं तथा रात में साफ आसमान के कारण इसमें लगातार गिरावट आई. मौसम विभाग के अनुसार 26 नवंबर को न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस, 27 नवंबर को 10.4 डिग्री सेल्सियस तथा 28 नवंबर को 10.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. शुक्रवार को इस मौसम में पहली बार तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.
आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा ठंड नवंबर के अंत के लिए सामान्य है, लेकिन महत्वपूर्ण बारिश और बर्फबारी की कमी के कारण मौसम में सामान्य से अधिक गर्म स्थिति देखी गई है. उत्तरपश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण सप्ताहांत में रात के तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की अस्थायी वृद्धि होने की उम्मीद है, फिर इसके बाद अगले हफ्ते की शुरुआत में एक और गिरावट की संभावना है क्योंकि उत्तरी पहाड़ियों में बर्फबारी होगी.
1951 के बाद अक्टूबर भी रहा था सबसे गर्म
सामान्य से अधिक गर्म रहा, क्योंकि दिल्ली में 1951 के बाद से इस वर्ष सबसे गर्म अक्टूबर महीना दर्ज किया गया, जिसमें दिन और रात दोनों का तापमान औसतन सामान्य से लगभग दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में औसत मासिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35.1 डिग्री सेल्सियस और 21.2 डिग्री सेल्सियस था, जो 1951 में क्रमशः 36.2 डिग्री सेल्सियस और 22.3 डिग्री सेल्सियस के बाद सबसे अधिक था. First Updated : Saturday, 30 November 2024